LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

लातेहार जिले में तीव्रगति से चल रहा सदस्यता अभियान : योगेंद्र

राजद पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर की गई समीक्षा बैठक

लातेहार।  शहर के करकट स्थित राजद जिला कार्यालय में राजद की सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की. मौके पर राजद पार्टी के प्रदेश सचिव सह सदस्यता प्रभारी योगेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव दिनेश दांगी, प्रदेश सचिव भोली प्रसाद साहू का जिलाध्यक्ष श्री यादव समेत और सदस्यों ने शॉल भेंट किया और उनका माल्‍यापर्ण कर स्वागत किया.

विज्ञापन

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सह सदस्यता प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान जिले में तीव्र गति से चल रहा है. 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. इसके लिए पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. जबकि प्रखंड प्रभारी का चयन कर लिया गया है.

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि समीक्षा में पाया गया की सदस्यता अभियान में जिले के सदस्य और प्रभारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जून में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव निश्चित किया गया है. जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान जोरों पर हैं.  सभी पंचायत और प्रखंड स्तर पर अभियान ठीक-ठाक चल रहा है.

विज्ञापन

उन्होंने सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की अपील की. प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष चंदवा अजीत श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार यादव , अंकित कुमार , विनय कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

विज्ञापन

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button