बालुमाथ
मृतक के परिजनों से मुलाकात की, आर्थिक सहयोग किया


लातेहार। बालुमाथ प्रखंड के भगिया पंचायत के सरदामटोला में बुलू भगत ( 70) की मृत्यु पिछले दिनों उम्र जनित रोग से हो गयी. इसके बाद सप्ताह बाद उसकी पत्नी सालों देवी (65) की मृत्यु भी हो गयी. मृतक अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गये हैं.
