LPS
alisha
लातेहार

विधायक ने किया कई सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्‍यास

लातेहार।  जिले के महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कई सड़़क निर्माण योजनाओं का शिलान्‍यास किया. उन्‍होने  मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मद से अक्सी के पीडब्लूडी रोड से शिमलटोली तक पीसीसी पथ का शिलान्‍यास किया.

विज्ञापन

इसके अलावा उन्‍होने बांसकरचा चौक से पकरीटोला तक पथ निर्माण, ओरसापाठ से अंबाकोना तक पथ निर्माण, कुकूदपाठ से कांटासारू तक पथ निर्माण, शीशाडीह से ढोढाडीह तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास  पूजा अर्चना कर किया.

विज्ञापन

इससे पहले विधायक रामचंद्र सिंह का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक ग्रामीणों से भी मिले और उनकी समस्‍याओं को जाना. विधायक ने कहा किसी भी हाल में विकास की गति नहीं रुकेगी.

विज्ञापन

हर गांव और हर जगह पर जरूरतमंदों को सुविधायें उपलब्‍ध करायी जायेगी. उन्‍होने योजनाओं को गुणवतापूर्ण करने का निर्देश संवेदकों को दिया.

विज्ञापन

मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, महुआडांड़ उप प्रमुख सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, आदिवासी जिला अध्यक्ष अजित पाल कुजूर,

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230

कांग्रेस नेता रानू खान, नुरुल अंसारी, बसारत अली, नसीम अंसारी, रिंकु खान, भानु प्रसाद, जमुना प्रसाद, युवा कांग्रेस प्रखंंड अध्यक्ष आमिर सुहैल, शकील खान, स्पोर्ट्स प्रभारी शहीद अख्तर, कांग्रेस मिडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, श्याम बिहारी सिंह, सलमान अहमद, रहमान अहमद, हदीश खान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button