लातेहार
मनरेगा दिवस मनाया गया, रैली व सभा की गयी

लातेहार। रविवार को जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय पर 19 वीं मनरेगा दिवस के मौके पर रैली निकाली गयी. यह रैली ग्राम स्वराज्य मजदूर संघ एंव नरेगा सहायता केंद्र के द्वारा निकाली गयी. इसके बाद प्रखंंड परिसर में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
मौक पर नरेगा वांच के राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज ने कहा कि मनरेगा अधिनियम के लागू हुए 19 वर्ष पूर्ण हो गये हैं. इन दो दशकों में इस महत्वकांक्षी योजना से गांव में अनेक परिसंपति सृजित हुए हैं. मजदूरों ने काम के अधिकार का लाभ उठाया है. लेकिन हाल के कुछ वर्षों से मनरेगा के प्रावधानों का उल्लंंघन करने का मामला लगातार प्रकाश में आया है. अत्यधिक तकनीकों का इस्तेमाल और बगैर कोई जानकारी दिए मजदूरों का जॉब कार्ड रद्द कर देने, कम मजदूरी दर, लगातार केंद्रीय बजट आवंटन में कटौती, ग्राम पंचायतों की संवेदनहीनता आदिके कारण मजदूरों की परेशानियां बढ़ी हैं.
विज्ञापन
मजदूर संघ के भूखन सिंह ने कहा की मनरेगा मजदूरो के लिए सबसे महत्वपूर्ण कानून हैं,जिस तरह से मजदूरो ने मनरेगा कानून को लड़ कर लिया हैं अज उसे बचाने के लिए संघर्ष करने की जरुरत हैं. दिलीप रजक ने कहा की राज्य के विभागीय मंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए की मनरेगा अन्तर्गत चलाये जा रहे योजना को ग्राम सभा के सहयोग व ग्राम सभा कर जंगल के वन भूमि में योजना लिया जाये.
विज्ञापन
ग्राम स्वराज्य मजदूर संघ के महिला नेत्री सुखमनी देवी ने कहा की मनरेगा में चल रहे सभी योजना में मेठ को कार्य आदेश जिला प्रशासन दिलवाना सुनिश्चित करें. नेशनल कैंंपेन दलित हुमेंन राईट के राज्य संयोजक मिथिलेश कुमार ने कहा की एकल महिला, एकल पुरुष, दिबयांग परिवारों के मामले प्रति व्यस्क साल में 300 दिन रोजगार की गारंटी की जाए. सभी मनरेगा मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकारों के स्तर से चलाए जा रहे अन्य सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाये.
विज्ञापन
नरेगा सहायता केन्द्र के पचाठी सिंह ने कहा की राज्य सरकार अपने राज्य मद से प्रत्येक वित्तीय वर्ष वैसे मजदूरों को जो दिसंबर माह तक 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर लेते हैं प्रति कार्ड अतिरिक्त 50 दिन रोजगार देनी की गारंटी दें. सामाजिक अंकेक्षण इकाई के डीआरपी अश्रिता तिर्की के ने कहा की मनरेगा अन्तर्गत योजना का प्लान किया जा रहा हैं, उस योजना को ग्राम सभा के द्वारा मिलकर जिला व प्रखण्ड प्रशासन को करना चाहिए.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555