SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

समय पर योजनाओं को धरातल पर उतारें:डीसी

जिला समन्वय समिति की बैठक

Latehar, 02 Dec. 2024

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने स्‍वीकृत योजनाओं को तय समय पर धरातल पर उतारने की बात कही. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्‍त ने आपसी समन्‍वय बना कर कार्य करने का निर्देश संबंधित विभाग प्रधानों को दिया.  पोशाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्‍त ने छात्रों को समय पर योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उन्‍होने विद्यालयों मं बच्चों के ड्रेस, पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और शेष योग्‍य  लाभुकों को योजना स्वीकृति करने का निर्देश दिया.

Advertisement

बैठक में उपायुक्त द्वारा केसीसी ऋण, पशुशेड निर्माण योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा की. कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये. इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने व समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया.

Advertisement

विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्‍त ने  मनरेगा में मजदूरों की बकाया राशि भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल मैदान, पशुधन विकास योजना, पेंशन, राशन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त सेविका/सहायिका के पदों पर भर्ती, भूमि मामले में लंबित मुआवजा भुगतान तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार व जिला  शिक्षा पदाधिकारी प्रिंंस कुमार समेंत जिला व प्रखंड स्‍तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button