राज्य
ब्लॉक परिसर में मुखिया व पंचायत सेवक भीड़े, देखें वीडिओ
यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, पंचायत सेवक मुखियाओं को तरजीह नहीं देते हैं: प्रवेश उरांव

आशीष टैगोर
लातेहार। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में लोग उस समय हैरानी में पड़ गये जब सदर प्रखंड के परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी और पंचायत सेवक सर्वेश सिंह आपस में भीड़ गये. सहसा लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है और दोनो में इतनी तू-तू-मैं-मैं क्यों हो रही है. पंचायत सेवक के र्दुव्यहार पर एक बार तो मुखिया ने पंचायत सेवक को पीटने के लिए अपने हाथ तक उठा लिये थे.
लेकिन उनके साथ आयी एक एक महिला ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह बहसबाजी क्यों हो रही थी. लेकिन मुखिया आपे से बाहर थी. घटनाक्रम के दौरान वहां भीड़ अवश्य लग गयी. लोग बड़ी दिलचस्पी से मुखिया व पंचायत सेवक की इस मुठभेड़ को देख रहे थे और चुस्कियां ले रहे थे.
इस संबंध में जब मुखिया अनीता देवी से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने मोबाइल रिसिव नहीं किया. हालांकि बाद में शुभम संवाद से बात करते हुए उन्होने पंचायत सेवक पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होने कहा कि पंचायत सेवक कभी भी पंचायत सचिवालय नहीं आते हैं. हमेशा टाल मटोल करते हैं. मुखिया ने पंचायत सेवक पर जियो टैग करने के एवज में पैसा व जेवर लाभुकों से लेने का आरोप लगाया.





