
लातेहार। अगर आप अपना सपनों का घर बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. नगर पंचायत जहां एक ओर लातेहार लोगों को नागरिकीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है. तो दूसरी ओर आपके सपनों का घर बनाने में भी आपकी मदद कर रहा है.
Advdrtisement
नगर पंचायत लोगों को उनके काम के लिए रियायत दर पर जेसीबी व वाटर टैंकर भी किराये उपलब्ध करा रहा है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गृह निर्माण के लिए जेसीबी व वाटर टैंकर के लिए उन्हें भटकना पड़ता है, अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा.
Advdrtisement
नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि गृह समेंत अन्य किसी भी निर्माण कार्य के नगर पंचायत के द्वारा जेसीबी मशीन भाड़े पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा वाटर टैंकर भी किराये पर दिया जा रहा है.
Advdrtisement
उन्होने बताया जेसीबी मशीन का किराया प्रति घंटा एक हजार रूपये और प्रति टैंकर का किराया आठ सौ रूपये है. उन्होने बताया कि दोनों को भाड़े पर लेने के लिए आवेदन के साथ एक आईडी प्रूफ विभाग को उपलब्ध कराना होगा. उन्होने जेसीबी और वाटर टैंकर के लिए नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है.
Advdrtisement
Advdrtisement

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555