लातेहार। मेरा युवा भारत – नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस आशय की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है.
Advertisement
स्वयंसेवकों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर प्रमुख चौराहों और बाजारों में लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व और सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों के बारे में जानकारी दी. हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, गति सीमा का पालन करने और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की.
Advertisement
इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया , ताकि लोग घर में भी इन नियमों को जान सकें और उनका पालन कर सकें. जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक सड़क सुरक्षा के महत्व को समझे और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझे.
Advertisement
यह अभियान एक पहल है जो हम सभी को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाती है. कार्यक्रम में मनोज कुमार,आनंद कुमार,धर्मेन्द्र उरांव , रणजीत भुइयां , रोहित कुमार और अन्य कई स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.