लातेहार
जयंती पर याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस

लातेहार। 23 जनवर को पूरे देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. लातेहार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जिला स्टेडियम में नेताजी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी.
Advertisement 
वहीं बरवाडीह प्रखंड के रेलवे कॉलोनी के सुभाष पार्क मे युवा जागृति क्लब के नेताजी की जंयती मनाई गई. कार्यक्रम मे जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, रेलवे चिकित्सा अधिकारी डॉ जीतेद्र शाह के अलावा युवा जागृति क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया. 
लोगों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया. डॉ जीतेद्र शाह नें कहा नें नेता जी सुभाष चंद्र बोस नें देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन त्याग कर दिया. आजादी के संघर्ष मे उन्होंने अपनी सोच और क्रांति से युवाओं का फौज खड़ी और आजादी की लड़ाई लड़ते हुए बलिदान दे कर अहम योगदान दिया.
Advertisement 
हमें उके योगदानों को हमेशा याद करना है. जिला परिषद संतोषी शेखर कहा की नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान और समर्पण हम सभी के जीवन के लिए प्रेरणा हैं. उनके कर्ज को कोई नहीं चुका सकता. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव, वरुण कुमार, साहिल सिंह, शिवजी सिंह यादव, सुबोध सोनी, इंदु भूषण सिन्हा, जावेद अख्तर, नदीम अख्तर समेत कई लोग मौजूद थे.
Advertisement

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230