fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

डीलरों के बीच बांटी गई नई 4जी ई-पॉस मशीनें

महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड में राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों के कुल 66 संचालकों के बीच कुल 4जी ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया.  इस कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा एवं प्रशिक्षण दल कंपनी प्रतिनिधि रवि राजन, ऑपरेटर मुकेश कुमार और सतीश कुमार उपस्थित थे. मशीनें देने के बाद प्रशिक्षण दल द्वारा सभी डीलरों को मशीन के संचालन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.

Advertisement

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा ने कहा कि वितरण जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर किया गया. 4जी ई-पॉस मशीन से अत्याधुनिक मशीन राशन वितरण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना समाप्त होगी.  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्ड धारकों को अनावश्यक रूप से दौड़ाया न जाए. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डीलर संघ अध्यक्ष रोहित कुमार के अलावा अन्‍य कई डीलर उपस्थित थे.

Advertisement
Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button