लातेहार। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने पिछले शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ और इसमें 18 लोगों की मौत को अफसोसनाक बताया है.
शुभम संवाद से बात करते हए उन्होने इसके लिए रेलवे प्रशासन को दोषी ठहराया है और कहा है कि यह रेल प्रशासन व रेलवे मंत्रालय की नाकामी है. उन्होने कहा कि जब दिल्ली रेलवे स्टेशन में इतनी भीड़ थी, तो रेल प्रशसान कहां था.
Advertisement
भीड़ को नियंत्रित करने का कोई उपाय नहीं किया गया. उन्होने कहा कि सिर्फ नयी दिल्ली ही नहीं देश के सभी रेलवे स्टेशन की यही स्थिति है. न तो रेल प्रशासन कुछ कर पा रहा है और ना ही रेलवे मंत्रालय के पास इसे नियंत्रित करने की कोई ठोस नीति है. उन्होने रेल मंत्री को बरखास्त करने की मांग प्रधानमंत्री से की है.