LPS
alisha
लातेहार

एनवाईके ने किया प्रखंड स्‍तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के तत्‍वावाधन में मनिका प्रखंड के लंका ग्राम स्थित खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुरुष के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लांग जंंप तथा महिलाओं के लिए कबड्डी , 200 मीटर एवं रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि लंका ग्राम की मुखिया  शीला देवी ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्‍त कर एवं फुटबॉल कीक कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा खेल कूद हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए बहुत जरुरी है. इस तरह के खेल कूद कार्यक्रम युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करती है. पुरुषों के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में लंका की टीम ने प्रथम एवं उचवा बाल ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया.

Advertisement

400 मीटर दौड़ में लालू सिंह ने प्रथम, ज्ञानी सिंह ने द्वित्तीय भवानी सिंह ने तृतीय स्थान एवं लंबी कूद में अनिल सिंह ने प्रथम, सोहदर परहिया ने द्वितीय व धीरज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. .महिला वर्ग के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में तारामणि कुमारी की टीम ने प्रथम एवं प्रियंका कुमारी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में मालती कुमारी ने प्रथम, सिम्पाला कुमारी ने द्वितीय व तारामुनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्‍त किया.

Advertisement

रस्सी कूद में बिंदिया कुमारी, रेखा कुमारी व मालती कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय  स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्‍ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र कुमार ने किया. मौके पर  लंका पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह व लंका ग्राम पहन रामसेवक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. अतिथियों ने पुरस्‍कार वितरण किया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button