लातेहार
जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील हो कर कार्य करें अधिकारी: सांसद

ASHISH TAGORE
लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह ने जनहित में जन प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये मुद्दों पर संवेदनशील हो कर कार्य करने का निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया. उन्होने कहा कि जनहित मे योजनायें के क्रियान्नवयन में कोई विलंब नहीं होना चाहिए. योजनायें सही समय पर पूरी होनी चाहिए. Advertisement 
सांसद श्री सिंह 30 जनवरी को समाहरणालय के सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-आर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (डीडीसीएमसी) दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सांसद श्री सिंह का पूर्व में दिशा की बैठक के आलोक में किये गये अनुपालन प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया.
Advertisement
विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद ने मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी छूटे हुए ग्राम व टोला में विद्युत आपूर्ति कराने को लेकर का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं को पूरा करने एवं पेयजल की समस्याओं को दूर करने का निर्देश पेयजल व एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. सांसद ने पेंशन योजनाओं में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया और अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली.
Advertisement
निबंधित श्रमिकों की संख्या और मिलने वाले मुआवजा राशि की समीक्षा सांसद ने दी. उन्होने योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी सांसद ने ली. उन्होने रोजगार एवं मनरेगा के तहत संचालित कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने का निर्देश दिया.उन्होने प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना का लाभ लाभुकों को देने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायत राज , ग्रामीण विकास, आपूर्ति, समेकित बाल विकास, नगर पंचायत, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, पथ निर्माण, जल जीवन मिशन, एसबीएम, पुल निर्माण, नियमित जलापूर्ति और अवैध खनन की रोकथाम के लिए किेये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.
Advertisement
बैठक में लातेहार विधायक प्रकाश राम, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, नगर प्रशासक राजीव रंजन, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकरी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेंत विधायक प्रतिनिधि अनलि सिंह व हरिशंकर यादव के अलावा जिला व प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230