बालुमाथ
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल
लातेहार। बुधवार की शाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज कर बाहर रेफर कर दिया गया.
विज्ञापन
घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पचफेड़ी के घटी. यहां दो मोटरसाइकिलों की आपस में टकरा गयी. मृतक की पहचान रोहित उरांव (18), पिता संतोष उरांव, ग्राम मारंगलोइया, थाना बालूमाथ निवासी के रूप में की गयी है. गंभीर रूप से घायल युवक संजय गंझु (20), पिता बिगन गंझु, ग्राम झाबर, थाना बालूमाथ का रहने वाला है.
विज्ञापन
जैसा कि बताया जा रहा है कि रोहित उरांव अपने घर से अपने नानी घर पचफेड़ी जा रहा था. जबकि संजय गंझु हेरहंज से बालूमाथ की ओर आ रहा था. पचफेड़ी के पास दोनों मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में रोहित उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजय गंझु गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
विज्ञापन




