LPS
alisha
राज्‍य

टीएसपीएसी का शूटर गिरफ्तार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हत्याकांड में था शामिल

लातेहार। पुलिस ने टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू का करीबी और खास शूटर रंथू गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह झामुमो के तत्कालीन बालुमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल था.

Advertisement

बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि इस हत्‍याकांड में नामजद अभियुक्त रंथू गंझू (35) पिता कैला गंझू पता पिपरवार जिला चतरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी झामुमो नेता दिलशेर खान के हत्या में शामिल था और नामजद प्राथमिकी अभियुक्‍त था. छापेमारी अभियान चला कर पिपरवार स्थित अभियुक्त के आवास से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement बता दे कि दिलशेर हत्याकांड में पहले भी कई लोगों को बालूमाथ थाना -पुलिस जेल भेज चुकी है. रंथू पहले भी पिपरवार थाना क्षेत्र में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी अभियान में मूरपा पुलिस पिकेट प्रभारी एसआई होसेन डांग के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Advertisement

rani
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button