LPS
alisha
सरयु

स्पोंसरशिप योजना का लाभ देने के लिए शिविर लगाया गया

लातेहार। सरयु प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई लातेहार के संयुक्त तत्वधान में एक शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्पोंसरशिप योजना का लाभ देने के लिए आयोजित किया गया था.

Advertisement

सरयू और गारु प्रखंड के 20 बच्चों को स्पोंसरशिप योजना से जोड़ने हेतु बाल कल्याण समिति के सदस्य कुंदन गोप के समक्ष प्रस्तुत किया गया.  प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने बताया गया कि यह योजना उन बच्चों के लिए बहुत हितकारी है जो अनाथ या आवश्यकता वाले बच्चे है. उन्‍होने बताया कि सरयु प्रखंड में ऐसे जरूरतमंद बच्चों की पहचान की जाएगी और उन्हें इस योजना से लाभ दिलाया जाएगा. अभिभावको से कहा गया कि बच्‍चों को जो राशि मिलेगी उसे बच्चे के शिक्षा पोषण में ही खर्च करना है.

Advertisement

उपायुक्त के निर्देश पर वैसे बच्चे जो बाल कल्याण समिति, लातेहार के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ होते हैं, उनकी सहूलियत के लिए बाल कल्याण समिति प्रखंड मुख्यालय अपना शिविर लगा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी. शिविर में बाल कल्याण समिति सदस्य कुंदन गोप, संरक्षण पदाधिकारी एम रजा, सामाजिक कार्यकर्ता जियाउल हक, रामकुमार सिंह, 20 सूत्री सदस्य उमेश प्रसाद क़े अलावे स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Shubham Sanwad

Back to top button