लातेहार। जिले के सरयू प्रखंड के गणेशपुर एवं अमवाटीकर गांव में हनी मिशन के तहत 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को यह प्रशिक्षण समाप्त हुआ. यह प्रशिक्षण नव जागरण सेवा केंद्र, रामगढ़ के सौजन्य से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित किया गया था. गणेशपुर पंचायत में खादी आयोग रांची के कर्मी एसडी चौधरी एवं प्रशिक्षक मनरखन महतो ने 25-25 के बैच में प्रशिक्षण दिया.
विज्ञापन
इस प्रशिक्षण में सरयू प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के प्रशिक्षु शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में नव जागरण सेवा केंद्र रामगढ़ के स्टेट को-ऑर्डिनेटर रौशन कुमार एवं जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा. सभी लाभार्थियों को 10-10 मधुमक्खी बॉक्स, आवश्यक कीट एवं मधु निकालने का यंत्र प्रदान किया जायेगा.
विज्ञापन
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना है. जिला समन्वयक धमेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीणों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मधुमक्खी पालन न केवल किसानों की अतिरिक्त आय का स्रोत बनेगा, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस कौशल से जोड़ना और पलायन को रोकना है.