alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करें: सांसद

लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह ने पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया. श्री सिंह गुरूवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया.

विज्ञापन इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि की खर्च करने की प्रक्रिया व कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता हैं, उसकी जानकारी दी.  उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से) प्रभावित हो रहा है वहीं किया जाना है. इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है.

विज्ञापन 

चयन के समय उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का ध्यान रखा जाता है. उपायुक्त ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित खनन क्षेत्रों कि पहचान की गई सूची की जानकारी दी गई. सांसद ने कहा कि यह बैठक जिले के पंचायतों के विकास के लिए है. अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करें. क्रमवार सभी योजनाओं को लिया जाएगा.

विज्ञापन 

सभी विकास में सहयोग करें. सरकार सभी क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर है. बैठक में वैसी योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उन्‍हें न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु समक्षा रखा गया.  इस दौरान समिति द्वारा 893 प्राप्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. जिसमें 35 प्रतिशत उच्च प्राथमिकताओं और 65 प्रतिशत प्राथमिकताओं की योजनाएं ली गई है. इस दौरान उपायुक्त द्वारा सांसद श्री सिंह, विधायक लातेहार प्रकाश राम व विधायक मनिका रामचंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया गया.

विज्ञापन 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button