राज्य
युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

लातेहार। जिला खेल विभाग, लातेहार द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला, अभिव्यक्ति तथा ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने कहा कि युवा महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और सामाजिक समरसता का उत्सव है. उन्होने कहा कि स्थानीय युवाओं ने अपनी प्रतिभा से यह सिद्ध किया है कि कला और संस्कृति की जड़ें यहां गहरी है. मौके पर बनवारी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पीके तिवारी ने कहा कि हमारे छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह आयोजन उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा देगा.

प्रतियोगिता के चित्रकला में क्रमश: बनिता कुमारी, मुनिका कुमारी व सुनैना खलको ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. जबकि कविता लेखन में बबली कुमारी, सोनम कुमारी व मानशी कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में आयुष अग्रवाल, बबली कुमारी व प्रतिमा कुमारी, सामुहिक लोक नृत्य में कविता कुमारी ग्रुप, निखिल उराव ग्रुप व मानिता ग्रुप और सामुहिक लोक गायन प्रतियोगिता में उषा ग्रुप व संगीता ग्रुप ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल समन्वयक लक्षेश्वर मंडल, जिला पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार तथा एनएसएस प्रभारी नवल प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा.




