लातेहार। सदर थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में अंचल अधिकारी अरविंद देवाशिष टोप्पो, एसडीपीओ अरविंद कुमार, नगर प्रशासक राजीव रंजन व थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े समेंत कई गणमान्य लोग और ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
विज्ञापन
बैठक में श्री रजक ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है, इसे मिल-जुलकर मनाने की परंपरा बनाए रखना चाहिए. उन्होने डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाने की सख्त हिदायत दी. कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बैठक में कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
थाना प्रभारी दुलाड़ चौडे ने बताया कि होली के दौरान उपद्रव करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा हमारी पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने लोगों से होली को पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. बैठक के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें दी.