राज्य
एंबुलेंस में सुविधायें नहीं रहने के कारण लोगों को रही है परेशानी: राकेश दुबे


इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने झारखंड सरकार और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.
दुबे ने बताया कि कई एंबुलेंसें लंबे समय से खराब पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एंबुलेंसों की मरम्मत कर उन्हें तुरंत सेवा में लगाया जाए और नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. स्थानीय लोगों ने भी सरकार से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है.
