लातेहार, 24 दिसंबर। पुलिस ने पीएलएफआई सक्रिय उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर मनिका के डोंकी ग्राम से की गयी है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कटृटा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया है. कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
Advertisement
उन्होने बताया कि कैला यादव पर लातेहार जिले के मनिका, लातेहार, पांकी, रामगढ़ और चतरा के लावालौंग थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि वह इन कांडों में वांछित था और फरार चल रहा है. गत 23 दिसंबर को सूचना मिली कि वह मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के आसपास किसी घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है. सूचना के आधार पर एक एसडीपीओ बरवाडीह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया.
Advertisement
टीम ने सटिक जगह पर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि वह विभन्न कंपनी, संवेदक व व्यापारियों से लेवी वसूलने का कार्य करता था और आगजनी व फायरिंग करने में माहिर था.
Advertisement
छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारी
छापामारी में पुअनि सह थाना प्रभारी मनिका शशि कुमार, सअनि रंधीर कुमार सिंह, सहायक आरक्षी- 9 पप्पू कुमार यादव, आरक्षी उदित कुमार व रामाश्रय पासवान शामिल थे. कैला यादव पर मनिका थाना में चार, पांकी थाना में 13, सदर थाना पलामू में एक, रामगढ़ थाना में एक और चतरा के लावालौंग थाना में एक मामले दर्ज है.