बालुमाथ
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कमरूल आरफी
लातेहार। जिले के बारियातू थाना पुलिस ने अंतर-जिला वाहन गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरों की निशानदेही पर चोरी की गयी तीन मोटरसाइकिल और एक मोटरसाइकिल के पूरा कल पूर्जा बरामद किया गया. थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता कर बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी ने इसकी जानकारी दी.
विज्ञापन
उन्होने बताया कि बीते 9 फरवरी की रात गोनिया पंचायत के छाताबर टोला निवासी बलराम गंझू के घर के बाहर खड़े आइसर कंपनी के ट्रैक्टर को 4-5 कि संख्या में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान गश्ती दल कि सतर्कता से दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि तीन अन्य चोर रात के अंधेरें एवं खेतों में लगे अरहर के फसल का फायदा उठाकर भागने सफल रहे. पकड़े गए दोनों चोरों को गश्ती दल के द्वारा थाना लाया गया और कड़ी पूछताछ की गयी. दोनों चोरों विशाल कुमार साव, पिता मुन्ना साव एंव बिरेंद्र गंझू, पिता गुलाबी गंझू (दोनों ग्राम टूनगुन थाना लावालौंग, जिला चतरा) ने चोरी की बात स्वीकार की.
विज्ञापन
दोनों चोरों के निशानदेही पर चतरा जिला के लावालौंग,सिमरिया थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इसमें एक मोटरसाइकिल का खुला हुआ पूरा पार्ट्स बरामद किया गया.
