बालुमाथ
अफीम की खेती पर चला पुलिस का बुलडोजर, सैकड़ों एकड़ लगी फसल को किया नष्ट


लातेहार। पुलिस की लाख सख्ती और कार्रवाई के बावजूद जिले में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती रूकने का नाम नहीं ले रही है. प्रति दिन जिले के किसी ने किसी थाना क्षेत्र में पुलिस अफीम की लगी अवैध फसल को नष्ट कर रही है. लेकिन इस बार पुलिस ने पहली बार बुलडोजर का प्रयोग कर अफीम की खेती को नष्ट किया है.



