पुलिस ने पोस्ता व गांजा की फसल को नष्ट किया

लातेहार। जिला पुलिस ने जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे पोस्ते की खेती (अफीम) को नष्ट कर दिया है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के ग्राम खैराटांड़ में करीब अवैध रूप से पोस्ते की खेती की जा रही है. सूचना के आधार पर एक टीम बना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि करीब दो एकड़ भूमि पर पोस्ता की फसल की गयी है. पौधों की लंबाई करीब 15 सेंटीमीटर की थी.

पुलिस ने ट्रैक्टर से अवैध रूप से लगाये गये पोस्ते की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक को मिली एक और गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के ग्राम गाडीगांव मे करीब 03 एकड़ भूमि पर लगे अवैध गांजा की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में अवैध रूप से होने वाली अफीम या गांजा की खेती करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है. उन्होने संबंधित क्षेत्र के मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों को भी इस पर नजर रखने की बात कही है.