अपराध
पुलिस ने बिहार के समेंत तीन फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया


इसके अलावा पुलिस ने महुआडांड़ थाना कांड संख्या 18/25 व 64/23, बारेसांढ़ थाना कांड संख्या 06/22 व 07/22 के फरार आरोपी राजू भुइयां पिता छोटेलाल भुइयां ग्राम लवाही थाना डंडई जिला गढ़वा के घर भी न्यायालय के द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने महुआडांड़ थाना कांड संख्या 18/25 व 64/23, छिपादोहर थाना कांड संख्या 27/24 के फरार आरोपी अनिल तूरी उर्फ उज्जवल तूरी पिता भोंदूआ तूरी ग्राम चैनपुर थाना पेशरार जिला लोहरदगा के घर पर भी न्यायालय के द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया है.
इन सभी फरार आरोपियों को न्यायालय में आत्समपर्ण करने की चेतावनी दी गयी है और कहा गया कि अगर वे आत्मसमपर्ण नहीं करते हैं तो न्यायायल के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि तीनो पर आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए जैसे संगीन धाराओं में मामला दर्ज है.