राज्य
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था ने मनायी महिला दिवस

लातेहार। शहर के बाइपास रोड मे बीएसएनल टावर के पास स्थित सोन भवन स्थित केंद्र में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में विश्व महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि महिला पतंजलि की जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता, बनवारी साहू महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता, कल्याणी पांडेय, एसओई, लातेहार की संगीत शिक्षिका स्वाति मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका रेणु देवी व समाजसेविका रेखा गुप्ता आदि मौजूद थे.
Advetisement
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र संचालिका बीके अमृता ने कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. आज महिला तमाम क्षेत्रों मे बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उन्होने महिलाओं का सृष्टि का आधार बताया. कल्याणी देवी ने भी महिलाओं को अपने घरों से निकल कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की. कहा कि समाज में नारी का सम्मान ही समाज की वास्तविक प्रगति है.
Advetisement
कार्यक्रम में अन्य महिलाओं ने भी संबोधित किया और विश्व महिला दिवस की बधाई दी. उन्होने हर सफल महिला के पीछे उसकी मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास होता है. एक सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है. महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. वे अपने बलबूते इतिहास रचने की क्षमता रखती हैं.
Advetisement
