प्रकाश राम ने घायल बच्चों का हाल जाना, बेहतर चिकित्सा का दिया निर्देश

लातेहार। हेरहंज प्रखंड में हुई सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का हाल जानने के लिए लातेहार विधायक प्रकाश राम रिम्स पहुंचे. उन्होने वहां घायल बच्चों का हालचाल जाना एवं उनके बेहतर ईलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश चिकित्सकों को दिया.
बता दें कि रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में ऑटो में सवार होकर लौट रहे स्कूली बच्चों को एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी थी. इसमें एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए थे.
यह घटना बालूमाथ-पांकी मार्ग पर हेरहंज प्रखंड के चिरु के समीप घटी थी. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां चिकित्सक व अन्य अस्पताल कर्मियों ने घायल स्कूली बच्चों की प्राथमिक उपचार किया. बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने 12 बच्चों को रिम्स रेफर कर दिया था.