


चुनाव प्रभारी भोला सिंह प्रखंड अध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रपत्र श्री यादव को भेंट किया. मौके पर प्रखंडअध्यक्ष ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ उन्हें तीसरी बार यह जवाबदेही दी गयी है, उसका वे पूरी इमानदारी तन्मयता से निवर्हन करेगें. उन्होने संगठन के हर के द्वारा सबको सम्मान के साथ लेते चलने एवं सबका मान सम्मान का ख्याल रखने की बात कही. मौके पर हरिहर यादव एवं राजेश कुमार रजक का चयन सर्वसम्मति से किया गया है.
बैठक में अजय कुमार गुप्ता, दीपक यादव, सुरेश राम, मों अजमूल हुसैन, मुकेश राम, राजेश रजक, आनंद कुमार भगत, दशरथ यादव,आशीष कुमार यादव, जगत नारायण यादव, विजय यादव, निरंजन यादव ,मो जहु, निर्मल गंझू, बिश्नुदेव गंझु, धनुषधारी यादव, नितेश कुमार यादव, कुमार यादव, चंद्रदेव कुमार रवि, कमलेश यादव, राजन कुमार यादव, सुरेश गंझु, संजय यादव, मंटू गंझु, मुन्ना यादव, संजय यादव, गोवर्धन यादव,पंकज यादव, अरुण कुमार, मनोज कुमार यादव, जयनाथ यादव, गणेश यादव,अशोक यादव,भुनेश्वर यादव, सतीश यादव, संदीप यादव,अरुण यादव व जगदीश यादव समेंत राजद के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. 