राज्य
सरहुल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित


लातेहार। सरहुल की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय के आदिवासी बासाोड़ा में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, संरक्षक आर्सन तिर्की, बिरसा मुंडा, रंतु उरांव, राजेश भगत, प्रभात उरांव, सरोज लोहार, इंद्रदेव उरांव, रमेश उरांव, शुक्कू उरांव, सुदेश्वर उरांव, नागेश्वर भगत, किशोर कुमार उरांव, मोती उरांव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई. लोगों ने खुब मनोरंजन किया. लोगों को पारंपरिक मांदर की थाप पर थिरिकते देख गया. सरहुल पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक आर्सेन तिर्की व जिप सदस्य विनोद उरांव ने आदिवासी समाज में सरहुल पर्व की सांस्कृतिक और पारंपरिक भूमिका पर चर्चा की.
उन्होन कहा कि सरहुल प्रकृति संरक्षक का संदेश देता है. आदिवासी प्रकृति पूजक है.हमारे पूर्वजों ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा की है, हमें भी इसका संकल्प लेना चाहिए. मौके पर कई लोग मौजूद थे.