राज्य
जीवन में समय का सदुपयोग बहुत ही आवश्यक: अखिलेश कुमार
एसवीएम के पलामू विभाग निरीक्षक ने विद्यालय का निरीक्षण किया

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर के पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर पथ, लातेहार का शैक्षणिक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों और समग्र प्रदर्शन का मूल्यांकन करना था. श्री कुमार ने विद्यालय के वंदना सभागार में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और अपने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया.
उन्होने विशेष रूप से कहा कि जीवन में समय का सदुपयोग बहुत ही आवश्यक है. कई सरल और व्यावहारिक उदाहरणों का उपयोग करते हुए उन्होने छात्र-छात्राओं को समय की महत्ता से अवगत कराया. श्री कुमार ने शून्य कालांश केवल एक खाली समय नहीं है, बल्कि यह छात्रों के लिए आत्म-चिंतन, रचनात्मकता और अतिरिक्त सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
उन्होने प्रभावी वंदना पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि वंदना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह छात्रों में एकाग्रता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि एक अनुशासित और समर्पित छात्र ही अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है.





