राज्य
कीचड़ भरी सड़क में केक काट कर किया विरोध प्रदर्शन


लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर एक के करकट ग्राम में श्रम विभाग जाने वाली सड़क कीचड़ और दलदल तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल से इस सड़क की यही स्थिति है. ग्रामीणो ने बताया कि कई बार उन्होने नगर पंचायत में इस सड़क को बनाने के लिए आवेदन दिया है, बावजूद इसके इस सड़क को नहीं बनाया गया. अब ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया है. ग्रामीणों ने नगर पंचायत का विरोध करने का एक नया व अनोखा तरीका अपनाया है. ग्रामीाणों ने नगर पंचायत के इस नाकामी का प्रतीकात्मक जन्मदिन इसी कीचड़ व दलदल वाली सड़क में केक काट कर मनाया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण की मांग की थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. सड़क की हालत और भी बदतर हो चुकी है. बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से भरी यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और बाइक सवार सभी को इस रास्ते पर चलने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले नगर पंचायत द्वारा इस सड़क पर मिट्टी डालकर काम चलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह ‘मरहम’ भी अब ‘जख्म’ बन चुका है. मिट्टी बारिश में बह गई और कीचड़ बन गई. रास्ता अब दलदल में तब्दील हो गया है. आंगनवाड़ी केंद्र जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अक्सर गिर जाते हैं.
स्थानीय निवासी संदीप का कहना है, “हमारे बच्चे जब स्कूल या आंगनवाड़ी जाते हैं, तो हर रोज गिरते हैं. उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं, कभी-कभी चोट भी लगती है. कई बार बाइक सवार लोग भी गिर चुके हैं. स्थानीय युवक शम्स राजा, ने बताया, कई बार नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. मौके पर ग्रामीणों ने एक सुर मे कहा’हमें पक्की सड़क चाहिए’, ‘कीचड़ नहीं, अधिकार चाहिए’, हमें , हमारी सड़क चाही’ जैसे नारे लगा रहे थे. मौके पर मो शमीर, समीर आलम, तबिश अंसारी, रहीस अंसारी, जमशेद अंसारी, शहनवाज़ ख़ान, शम्स राजा, बिकास कुमार, आरिफ अंसारी, सनाउल अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, संदीप कुमार, तस्लीम अंसारी,जावेद ख़ान, वाजिद ख़ान, इरफ़ान अंसारी, समीर अंसारी आदि मौजूद थे.