लातेहार। जिला मुख्यालय से सटे होटवाग ग्राम के रघुवीर यादव को प्रातीय यादव महासभा के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है. युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बी यादव ने इस संबंध का एक पत्र जारी किया है. रघुवीर यादव को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाये जाने पर प्रांतीय यादव महासभा के पदधारियों ने उन्हें बधाई दी है. स्थानीय माको डाक बंगला में आयोजित प्रांतीय युवा महासभा की एक बैठक में उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया.
Advertisement
मौके पर रघुवीर यादव ने कहा कि उन्हे जिस विश्वास व भरोसे के यादव यह दायित्व सौंपा गया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेगें. उन्होने कहा कि यादव समाज के सामाजिक, आर्थिक व अन्य समस्याओं को वे उचित मंच तक पहुंचाने की भरसे कोशिश करेगें.
Advertisement
श्री यादव को बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव उषा देवी, जिला महासचिव मोहर सिंह यादव, रंजीत कुमार यादव, सागर यादव, रमेश यादव, संतोष यादव, रमेश यादव, हरिहर यादव, जीतेंद्र यादव, रंजन यादव, बच्चन कुमार यादव, मदन यादव, उमेश यादव, निर्मल यादव, विशुनदेव यादव, राजकुमार यादव, सतीश यादव, पारस यादव, सुरेन्द्र यादव, पिंटू यादव, चिंटू यादव, अखिलेश यादव, फुनेश्वर यादव, आलोक कुमार यादव, सयलोक यादव, नागेंद्र यादव, उमेश यादव, सुजीत कुमार यादव, प्रीतलाल यादव, संतोष यादव, राहुल यादव, अंकित यादव, रंजन यादव, विपिन यादव, मुनिप यादव, बिमलेश यादव आदि का नाम शामिल है.