लातेहार। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, डाल्टनगंज प्रग्येश निगम ने मंगलवार को लातेहार स्टेशन पर औचक मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें उन्होने डाल्टनगंज स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस में कमर्शियल विभाग के द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से फाइन करवाया. उन्होने लातेहार स्टेशन पर आकर स्टेशन प्लेटफार्म पर भी टीटीई के द्वारा चेकिंग अभियान कराया गया. न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन लातेहार पर ही कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों द्वारा विभिन्न गाड़ियों के महिला और विकलांग बोगी में यात्रा करने वाले एवं रेलवे लाइन क्रॉस करने वाले कुल 50 व्यक्तियों को भी पकड़ा गया. उनका निस्तारण कैंप कोर्ट लातेहार में ही कर सभी को जुर्माना लगा र न्यायलय द्वारा मुक्त किया गया.