LPS
alisha
राज्‍य

समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त

लातेहारl उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया.जि ले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.

विज्ञापन

जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा. मनिका प्रखंड के औराटांड से आए हुए दिव्यांग संजय उरांव ने इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल की मांग रखी.

विज्ञापन

जिस पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को त्वरित करवाई करते हुए ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं तथा लोगों से प्राप्त आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने समस्या निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए. इनमे मुख्य रूप से जमीन विवाद, मुआवजा, इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल निर्गत करने संबंधी जुड़े आवेदन आये.इस दौरान कुछ आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया और शेष आवेदकों के समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें. उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है

.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button