लातेहार
सेवानिवृत प्रमंडलीय आयुक्त का स्वागत किया

लातेहार। सेवानिवृत पलामू प्रमंडलीयआयुक्त बालकिशुन मुंडा का निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने बुके भेंट कर स्वागत किया. बता दें कि श्री मुंडा पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गये हैं.
Advertisement
श्री मुंडा मेदिनीनगर से रांची लौट रहे थे. इस दौरान निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने आवासीय परिसर मे उन्हें बुके भेंट किया और अपनी शुभकामनायें दी. उन्होने कहा कि श्री मुंडा एक उच्चे ओहदे के पदाधिकारी होने के बावजूद वे सभी से मित्रवत व्यवहार करते थे.
Advertisement
हमेंशा उनमें उन्होने एक मिलनसार व व्यवहार कुशल व्यक्ति को पाया है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि उन्होने श्री मुंडा से हमेंशा उनसे प्रेरणा ली है और उनसे सीखने का प्रयास किया है. उन्होने उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है.
Advertisement

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555