राज्य
अपने क्षेत्रों में शिक्षा के विकास लिए आगे आयें मुखिया: उपायुक्त

लातेहार। मंगलवार को शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना,लातेहार के तत्वावधान जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने विद्यालय की छात्राओं के साथ कार्यक्रम का दीप जला कर उदघाटन किया.
Advertisement 
मौके पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अपने अपने क्षेत्रों में शिक्षा का विकास करने के लिए आगे आने की अपील मुखियाओं से की. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुखियाओं की भूमिका अहम है. शिक्षा का समुचित विकास के लिए समाज के हर वर्ग, खास कर स्थानीय नेतृत्व की सहभागिता आवश्यक है. इस सम्मेलन का आयोजन मुखियाओं को शिक्षा संबंधी सभी योजनाओं को स्कूल स्तर पर लागू करने में सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया है.
Advertisement
मुखिया ग्राम स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और समुदाय को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने मुखियाओं से सिर्फ ग्रामीण विकास तक सीमित नहीं रहते हुए शिक्षा और अन्य सामाजिक विषयों पर भी ध्यान देने की बात कही.

कार्यक्रम में शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मुखिया सुनीता देवी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) समेंत 10 मुखियाओं को उपायुक्त के द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
पंचायत स्तर पर योग्य बच्चों का कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मुखिया बहुत ही असरदार साबित हो सकते हैं. इससे पहले दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
Advertisement
