alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

एसवीएम में दो से 12 साल के बच्‍चों का सुवर्ण प्राशन का दूसरा खुराक दिया गया

लातेहार। शहर के सरस्‍वती विद्या मंदिर, लातेहार में मंगलवार को  दो साल उम्र से 12 वर्ष उम्र तक के छात्र व छात्राओं को सुवर्ण प्राशण का द्वितीय खुराक दिया गया.

Advertisement

इस अवसर पर अरुण कुमार चौधरी कहा कि पुष्य योग नक्षत्र में बच्‍चों को सुवर्ण प्राशण का दूसरा खुराक दिया गया. उन्‍होने बताया कि सुवर्ण प्राशन देने से बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है.  सभी प्रकार की एलर्जी से मुक्ति मिलती है.

Advertisement 

मौके पर अधिवक्‍ता रितु रानी ने कहा कि इससे बच्चा बलशाली बनता है. बच्‍चों में बल, बुद्धि, यादाश्त एवं पाचन शक्ति का विकास होता है.

Advertisement paras

इससे पहले श्री चौधरी के अलावा अधिवक्‍ता रीतू रानी, प्रभारी प्रधानाचार्य एवं गीता कुमारी सह प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख के द्वारा श्री धन्वंतरी के चित्र पर  दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.

Advertisement 

alisha

कार्यक्रम में धन्‍यवाद ज्ञापन ओंकार नाथ सहाय ने किया. मौके पर कार्यक्रम में सुरेश ठाकुर, शिल्पा, रुबी, नीलम, उपासना, श्वेता, रजनी नाग, रेणु गुप्ता, दीपक दास, शशि पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अजय उरांव, उमेश नायक व आलोक प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Advertisement 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button