


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर चंदवा थाना क्षेत्र में बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन स्थानों से कुल सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. शंभू शरण गुप्ता के मेन रोड स्थित आवास से एक बालिका श्रमिक मिली. मेसर्स चंदन मसाला, अलौदिया से दो बाल श्रमिक और मेसर्स राजू गरम मसाला, अलौदिया से चार बालिका श्रमिकों को छुड़ाया गया. इन तीनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सभी नियोजकों को बाल व किशोर श्रम (प्रतिषेध व विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा, वेदिक सोसाईटी से प्रेम प्रकाश, चाइल्ड हेल्पलाइन से मुक्ति प्रकाश खलखो, अनुज कुमार तिग्गा समेत चंदवा पुलिस मौजूद थी.