alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

बालुुमाथ मे कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान शुरू

लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड के मुरपा पंचायत के रामनगर हरैयाटांड़ में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा को ले कर शुक्रवार को सात दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा हरयाटांड़ यज्ञस्थल से गाजे बाजे के साथ भव्य तरीके निकली.

Advertisement

इसमें सैकड़ों महिला- पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. कलश यात्रा हरयाटांड़ से होते हुए मुरपा शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जल यात्रा के लिए हहारों नदी पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्‍चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्‍थापना कर पूजा अर्चना शुरू की गयी. मौक पर यजमान में रामलखन प्रजापति, उद्धव प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति चमन प्रजापति, मुनेशवर साव, बालदेव साव, संजय साव, प्रमोद साव, पंकज साव, सुखु पाहन, अशोक साव, सुरेश यादव, गुडडु सिंह, प्रफुल्ल पांडेय, वैजनाथ साव सपत्नीक मौजूूद थे.  महायज्ञ महाराज राघव प्रपन्नाचार्य के सानिध्‍य में प्रारंभ किया गया.

Advertisement

यज्ञ में अयोध्या से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रामलीला ओर राशलीला का आयोजन किया जाएगा. बच्चों के लिए मेला का भी आयोजन किया गया है. प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है. आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.

Advertisement

मौके पर जिला परिषद सदस्या प्रियंका देवी, योगेन्द्र यादव, प्रकाश यादव ,बद्री यादव, चेतलाल यादव ,संतोष यादव ,संतु यादव ,नानहु पासवान, लाखपति यादव ,बालेश्वर साव , पंकज गुप्ता , दिनेश प्रजापति ,रामदेव साव, नंदकिशोर राम ,बीरबल पासवान, सुरेश साव , उमेश साव, , नरेश पाहन ,योगेश साव, बासुदेव गुप्ता, अक्षय यादव युगल किशोर सिंह ,कालेश्वर साव, प्रेम नारायण सिंह ,अर्जुन साव, निरंजन यादव, श्याम लाल यादव ,राजेंद्र यादव, गजेंद्र यादव ,संतु भगत, विजेंद्र यादव ,विश्वनाथ यादव, चंद्रदेव यादव, मुखलाल साव सहित ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button