राज्य
श्री सूर्यनारायण पूजा समिति ने छठ पूजा की तैयारियां शुरू की

लातेहार। श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी ने छठ पूजा की तैयारियां प्रारंभ कर दी है. पिछले दिनों संतोष कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में चाणक्यनगरी स्थित महावीर अखाड़ा में आयोजित बैठक मे इस वर्ष भी छठ व्रतियों को छठ पूजा पर विशेष सुविधायें देने का निर्णय गया था. शुक्रवार को पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्य चंदा संग्रहण के लिए निकले.
चाणक्यनगरी से चंदा संग्रहण का कार्य शुरू किया गया. मौके पर अनिल कुमार (पप्पू) धीरज कुमार(छोटू) मनोज प्रसाद, पंकज यादव, विजय राम, सनोज कुमार, संतोष गुप्ता,आयुष कुमार शौंडिक आदि मौजूद थे. अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधायें दी जायेगी. उन्होने बताया कि बाइपास चौक से राजहार एवं छठ घाट तक सड़क के दोनो ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. कई जगहों पर तोरण द्वार बनाये जायेगें. उन्होने बताया कि औरंगा नदी मुख्य छठ घाट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा अस्थायी स्नानागार भी बनाये जायेगें. 
गंगा आरती होगी आकर्षण का केंद्र
अध्यक्ष सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी गंगा आरती की जायेगी. इसके लिए वाराणसी के पुरोहितों को आमंत्रित किया गया है. गंगा आरती के लिए विशाल मंच बनाया जायेगा. उन्होने बताया कि षष्ठी तिथि को संध्या में और सप्तमी तिथि को सुबह में गंगा आरती की जायेगी. श्री सिह ने बताया कि ाइसके अलावा भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा की जायेगी. सप्तमी तिथि को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.





