alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
मनिका

फोरलेन सड़क निर्माण के पुल साईट पर गोलीबारी में साईट इंजीनियर को लगी गोली

मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान पुल के पास घटी घटना

लातेहार। मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान नदी के पास बन रहे फोरलेन सड़क के पुल निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को दिन दहाड़े गोलीबारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी में किस उग्रवादी संगठन या आपराधिक गिरोह का हाथ है. इस गोलीबारी में साइट इंजीनियर दीपांकर को पैर में गोली लगी है.

विज्ञापनchamparan meat

हालां‍कि घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार घटनास्थल  पहुंचे. उन्‍होने  घायल इंजीनियर को अन्य कर्मियों के सहयोग से मनिका अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन

साईट पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल से तीन अज्ञात लोग आये और साईट पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी में साइट  इंजीनियर दीपांकर को पर में गोली लगी. मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. उन्‍होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button