लातेहार। मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान नदी के पास बन रहे फोरलेन सड़क के पुल निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को दिन दहाड़े गोलीबारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी में किस उग्रवादी संगठन या आपराधिक गिरोह का हाथ है. इस गोलीबारी में साइट इंजीनियर दीपांकर को पैर में गोली लगी है.
विज्ञापन
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे. उन्होने घायल इंजीनियर को अन्य कर्मियों के सहयोग से मनिका अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
विज्ञापन
साईट पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल से तीन अज्ञात लोग आये और साईट पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी में साइट इंजीनियर दीपांकर को पर में गोली लगी. मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.