mahuadand
तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह घायल

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हो गए. थाना क्षेत्र के बांसकरचा पुलिस कैंप के पास एक बाईक सवार ने एक पेड़ में टक्कर दी. इसमें दो लोग घायल हो गए.
Advertisement
इनकी पहचान प्रिंस कुजूर और सलेन्दर कुजूर के रूप में की गई. दूसरी घटना टांगीनाथ धाम से वापस महुआडांड़ आने के क्रम मे बोढाकोना कुरूद घाटी के पास हुई. यहां दो बाईक की टक्कर होने से देवचरण बड़ाईक और प्रशांत भगत घायल हो गए. देवचरण को डॉक्टर रवि उरांव द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.
Advertisement
इधर तीसरी सड़क दुर्घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के नेतरहाट मोड़ के समीप हुई. इसमें मोटरसाइकिल सवार ने पेड़ में टक्कर मार दी. जिससे रिमन उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरे अनिल असुर को भी चोट लगी है. नेतरहाट पुलिस द्वारा दोनों घायल को ऐंबुलेंस से इलाज के लिए बिशनपुर गुमला अस्पताल भेजा. दोनों बाईक से चैनपुर गुमला जा रहे थे.