लातेहार। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीएसपीएस नामक उग्रवादी संगठन के दो सब जोनल कमांडर एक एरिया कमांडर समेंत कुछ छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है. सभी उग्रवादियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और सभी जेल जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने इस आशय की जानकारी दी. दरअसल पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बालुमाथ के हेसाबार जंगल में टीएसपीसी के उग्रवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना की सत्यापन व आवश्यक कारवाई के लिए एसडीपीओ बालुमाथ विनोद रवानी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने चिन्हित जगह पर घेराबंदी की और छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनमें दो सब जोनल कमांडर व एक एरिया कमांडर शामिल है. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में असलहा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि उक्त उग्रवादी अपनी पहचान छुपा कर लातेहार, पलामू व चतरा जिलों में संवेदक व व्यवसायियों से लेवी वसूलने का कार्य करते थे.
विज्ञापन
गिरफ्तार उग्रवादी
दो गिरफ्तार सब जोनल कमाडंरों में नारायण भोक्ता उर्फ आदित जी (46), पिता स्व पुषण भोक्ता, हेसाबार, बालुमाथ व आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव (38) पिता कमलेश्वर प्रसाद, बारा, पांकी का नाम शामिल है. जबकि अन्य उग्रवादियों मे अमीत दुबे उर्फ छोटे बाबा ( 39) पिता गिरेंद्र कुमार दुबे, पथरई, लेस्लीगंज पलामू (एरिया कमांडर) महेंद्र ठाकुर (35) पिता बजरंगी ठाकुर बरैनी, लातेहार, संजय उरांव उर्फ भगत जी ( 29)पिता टीना उरांव, अलौदिया चंदवा और इमरान अंसारी (37) पिता कुर्बान अंसारी, बरैनी, लातेहार का नाम शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादियों में आलोक दुबे पर 11, इमरान अंसारी पर सात, संजय उरांव पर सात, अमीत दुबे उर्फ छोटे बाबा पर पांच और नारायण भोक्ता पर लातेहार, लोहरदगा व गढ़वा जिले के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज है. एसपी ने कहा कि छह उग्रवादियों के एक साथ गिरफ्तार होने से टीएसपीएस संगठन काफी कमजोर हुआ है.
विज्ञापन
बरामद सामग्रियां
पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का चार रायफल, एक ऑटोमैटिक रिवाल्वर, कुल 1102 चक्र जिंदा कारतूस, पल्सर मोटरसाइकिल एक और प्रतिबंंधित संगठन टीएसपीसी का खाली और लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया है.
विज्ञापन
अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ बालुमाथ बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बरूआ, थाना प्रभारी बालुमाथ अमरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बारियातू देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मनिका शशि कुमार, पुअनि अनुभव सिन्हा, रंंजन कुमार पासवान, होसेन डांग, गौतम कुमार, राजा दिलावर, विक्रांत कुमार उपाध्याय, सतेंद्र कुमार, आरक्षी राहुल कुमार दुबे के अलावा आइआरबी-4 के अमरवाडीह पिकेट व मुरपा पिकेट तथा थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे.