लातेहार
सोहराय फेस्टिवल नेतरहाट के लिए मील का पत्थर साबित होगा: गोविंद पाठक

लातेहार। लातेहार टूरिज्म व अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा लातेहार के पहाड़ी नगरी नेतरहाट की मनोरम वादियों में आयोजित झारखंड कला जतरा सोहराय आर्ट फेस्टिवल सीजन-2 का समापन बुधवार को हो गया. समापन समारोह मशहूर मैगनोलिया सनसेट पॉइंट पर किया गया. बता दें यह आयोजन लातेहार टूरिज्म व अन्य सहयोगी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स, नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन, सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट और लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त प्रयास से नेतरहाट में किया गया.
Advertisement
समापन समारोह में नेतरहाट मुखिया रामबिसुन नगेशिया ने कलाकारों को सम्मानित किया. उन्होने कहा कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बन कर झारखंड की विरासत को नेतरहाट के होम-स्टे के साथ जोड़कर इसे देश-विदेश तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.यह आयोजन झारखंड की लोक कला और संस्कृति को एक नई ऊंचाई देने का प्रयास है.
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने मैगनोलिया सनसेट पॉइंट और शैले हाउस जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लाइव चित्रकारी की. इससे पर्यटकों को झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला.
लातेहार टूरिज्म का सराहनीय योगदान
लातेहार टूरिज्म के निदेशक गोविंद पाठक ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि झारखंड की कला और संस्कृति को भी नई पहचान मिलती है. इससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
