LPS
alisha
dipak
लातेहार

एसवीएम ने नेताजी की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

लातेहार। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा शहर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी.

विज्ञापन

इससे पहले विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय शारीरिक घोष प्रमुख राजेश प्रसाद और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, भारत माता एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया.

विज्ञापन

मौके पर प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे. हमें उनके बताये गये मार्गों और आदर्शों पर चलना है. जयंती के अवसर पर विद्यालय के चौथे से नौ वें कक्षा के छात्र व छात्राओं व घोष दल के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ पद संचलन शहर में निकला गया.

विज्ञापन

पद संचलन विद्यालय से निकलकर शहर के मुख्य रास्ते से होते हुए बाजारटांड शिव मंदिर तक गयी. भारत माता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिरूप के रूप में छात्र  छात्रायें मनमोहक लग रहे थे और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थे.

विज्ञापनchamparan meat .jpeg nn

उद्घोषक के रूप में विद्यालय के आचार्य कपिल प्रमाणिक ने इस अवसर पर शहर में देशभक्ति का वातावरण बनाने का कार्य किया.  घोष दल के आचार्य सलमान होजाई के निर्देशन में घोष संचालन संपन्न हुआ.

                     आज की खबरें आज ही …..;विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9471504230/ 9334804555
Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button