


अतिथियों ने विधायक श्री साहू का माल्यापर्ण कर स्वागत किया. जिला अध्यक्ष बलराम साहु की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दानवीर भामा साह के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. अपने संंबोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में तेली समाज का अहम योगदान है. लेकिन आज भी तेल समाज को वह हक और अधिकार नहीं मिला है, जिसका वह असल में हकदार है. उन्होने आगे कहा कि तेल समाज के युवक व युवतियों को सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभानी होगी. पार्टी कोई भी हो अगर वह सक्रिय राजनीति में है तो हमें उसे प्रमोट करना चाहिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने तेली समाज के लोगों को एक मंच पर आने की अपील की. उन्होने कहा कि अगर हम समाज में बंटे रहेगें तो समाज का भला नही होगा. प्रदेश अध्यक्ष श्री स्नेही ने कहा कि तेली समाज को अपना हक और अधिकार लेने के लिए एकजुट होना होगा. पटना से आये समिति बलराम साहु ने भी तेली समाज को एकजुट होने की बात कही. उन्होने कहा कि एकता में बहुत ताकत है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने विधायक श्री साहु को उनके लातेहार आगमन पर उन्हें बधाई दी है कहा कि उनके यहां आने से तेली समाज में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है. वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने भी कहा कि तेली समाज को राजनीति में उसका हक मिलना चाहिए.तेली समाज का उत्थान तब तक नहीं हो सकता है, जब तक समाज के लोग सक्रिय राजनीति में अपनी भागदारी सुनिश्चित नहीं करेगें.
धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष बलराम साहू ने किया. कार्यक्रम को राजेंद्र प्रसाद, गोविंंद प्रसाद व धमेंद्र प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुभाष प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, मुरारी प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, शंंभू प्रसाद, गोविंद प्रसाद, राजेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद के अलावा गढ़वा, चतरा, पलामू और लातेहार जिला के अन्य प्रखंडों से तेली समाज के सैकड़ों महिला और पुरूषों ने भाग लिया.