लातेहार। महुआडांड़ प्रखंड में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. जैसे ही धनकटनी का मौसम शुरू होता है, जंगली हाथी गांवों की ओर रूख करने लगते हैं. प्रति वर्ष हाथियों के कारण जानमाल की हानि होती है. बीती रात प्रखंड के कुरूंद गांव के नावाटोली में हाथी ने कामिल घर को ध्वस्त कर दिया और घर में तकरीबन 100 किलो राशन चट कर गया. इससे कामिल के घर भूखमरी की स्थिति हो गयी है. उन्होने बताया कि वह राशन उसे जन वितरण प्रणाली की दुकान से मिला था.
Advertisement
हाथी ने अनुपा देवी पति निर्मल मुंंडा के खलिहान रखे धान खाने के साथ ही कुरूंद गांव के ही दिलीप कुमार घर को ध्वस्त कर दिया. रेंजर तरूण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया है. वनपाल कुंवर गंझू ने बताया की टीम द्वारा नुकसान का आंकलन कर शीघ्र ही मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को पटाखे आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
Advertisement
ज्ञात हो कि पिछले साल हाथियों ने एक चार वर्षीय बच्ची की जान ले ली थी. प्रखंड के सोहर और नेतरहाट पंचायत के कई गांवों में धान समेंत अन्य कई फसलों को नष्ट कर दिया था.