राज्य
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बाजार समिति परिसर को सुदृढ़ कराने व कॉलेज संचालन की मांग की
ज्ञापन में बाजार समिति परिसर को व्यवस्थित करने की मांग की गयी है. कहा गया है कि बाजार समिति प्रांगण लातेहार मे प्रति दिन बड़ी संख्या में व्यवसायी अपने व्यवसायिक गतिविधि हेतु आते हैं, लेकिन यहां न तो उनके बैठने की व्यवस्था है और ना ही धूप व वर्षा से बचने के लिए कोई शेड है. यहां की लगभग 80 फीसदी दुकान जर्जर हो चुकी है. इससे यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दुकानदारों ने अपने खर्चे पर अस्थायी रूप से मरम्मत कर यहां रह रहे हैं. उन्होने इन दुकानों को विभागीय स्तर पर मरम्मत कराने अथवा नये सिरे से दुकानों का पुर्ननिर्माण कराने मांग की है. ताकि दुकानदारों को कृषि मंडी में सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध हो सके.
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार को भी एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होने अपने ज्ञापन में जिला मुख्यालय के बिशुनपुर रोड में निर्मित महिला कॉलेज एवं ग्राम गोवा मे निर्मित डिग्री कॉलेज में नियमित सत्र शुरू कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि दोनो कॉलेजों का भवन एवं आधारभूत संरचना पूरी हो चुकी है, बावजूद इसके यहां अब तक नियमित सत्र प्रारंभ नहीं हुआ है. लातेहार जैसे आकांक्षी एवं आदिवासी बहुल जिले में उच्च शिक्षा संस्थानों का संचालन प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होने इन दोनो कॉलेजों का नियमित संचालन शुरू कराने का आग्रह किया है.