राज्य
समस्त सनातन परिवार ने पाकिस्तान का पूतला फुंका
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला की निंदा की


लातेहार। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य और कायराना हमले के खिलाफ समस्त सनातन परिवार,लातेहार के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली गई. रैली थाना चौक से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची. यहां पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया. मौके पर सनातनियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की.
शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है. मौके पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद व राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. इस घटना में शामिल आतंकवादियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए.
उन्होने कहा कि पर्यटकों पर किया गया हमला देश की अस्मिता पर हमला है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विहिप के जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादी हमले में एक स्थानीय सहित 26 लोगों की जान चली गई, यह हमला मानवता पर प्रहार है. संजय तिवारी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इन कायराना कृत्यों की जितनी निंदा की जाय कम है.
अन्य सनातनियों ने केंद्र सरकार से जम्मू – कश्मीर में भविष्य में इस तरह के आतंकवादी हमले को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का पुनः मुल्यांकन करने और हमला में शामिल आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की है. मौके पर पप्पू सरदार, विशाल विश्वकर्मा, राकेश कुमार, पिंटू रजक,कंचन कुमारी, प्रिंस कुमार,अंजू देवी, गौरव अग्रवाल व नीतीश यादव समेत कई लोग शामिल थे.